भाजपाइयों ने मनायी पंडित दीनदयाल की जयंती

देवघर : मोहनपुर के चौपा मोड़, मध्य विद्यालय मोहनपुर तथा रिखिया के रढ़िया गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 102वीं जयंती मनायी गयी. चौपा मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में विधायक नारायण दास समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पंडित जी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाये. मध्य विधालय मोहनपुर में मंडल अध्यक्ष जगरनाथ यादव के अध्यक्षता में जयंती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 26, 2018 5:09 AM
देवघर : मोहनपुर के चौपा मोड़, मध्य विद्यालय मोहनपुर तथा रिखिया के रढ़िया गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 102वीं जयंती मनायी गयी. चौपा मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में विधायक नारायण दास समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पंडित जी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाये. मध्य विधालय मोहनपुर में मंडल अध्यक्ष जगरनाथ यादव के अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी.
वहीं रढ़िया गांव में अरूण मंडल के नेतृत्व में जयंती मनायी गयी है. इसमें प्रभारी गुरु दुबे, विनोद राव आदि थे. इसके बाद विधायक ने चलो चले गांव की ओर कार्यक्रम के तहत कटवन पंचायत का दौरा किया और गांव की समस्या से अवगत हुये. इस अवसर पर प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष मिथलेश सिन्हा, जिला मंत्री संजय गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि विभूति झा, घोरमारा मंडल अध्यक्ष गणेश राय, केडी चौधरी, बैजनाथ ठाकुर, धनंजय झा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रामजीवन यादव, लीलू मंडल आदि मौजूद थे.
चलाया गया स्वच्छता अभियान : चौपा मोड़ के शिव मंदिर व दुर्गा मंदिर में मंगलवार को विधायक नारायण दास, जैप समादेष्टा सुजाता कुमारी बीणापानी, बीडीओ अशोक कुमार समेत प्रखंड के अन्य कर्मचारियों ने अलग-अलग समय में स्वच्छता अभियान चलाकर आसपास की गंदगी को साफ किया. उन्होंने स्वच्छता रहने का शपथ भी दिलाया.
याद किये गये पंडित दीनदयाल उपाध्याय
देवघर. भाजपा नगर इकाई द्वारा नगर अध्यक्ष सोनाधारी झा की अध्यक्षता में वार्ड के सभी बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे. नगर अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमलोगों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पदचिह्नों पर चल कर संगठन को मजबूत करना है. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव जेजवाड़े, संतोष उपाध्याय, विजया सिंह, अभय आनंद झा, विनय चंद्रवंशी, बबलू सिंह, राहुल चौधरी, शैलेश कुमार, रूपा केसरी, संजय तिवारी, धनंजय खवाड़े, अतुल सिंह, अमृत मिश्रा, बमबम दुबे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version