हंगामे के बीच से साइबर ठगों को निकाल लायी डीएसपी

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने गांव में साइबर डीएसपी नेहा बाला ने बहादुरी दिखाते हुए साइबर ठगों को ग्रामीण महिलाओं के विरोध व हंगामे के बीच से निकालकर थाने तक ले आयी. सादे लिबास में जब डीएसपी अपनी टीम के साथ मोरने गांव बाइक से पहुंची, तो किसी को भनक तक नहीं लगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 5:19 AM
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने गांव में साइबर डीएसपी नेहा बाला ने बहादुरी दिखाते हुए साइबर ठगों को ग्रामीण महिलाओं के विरोध व हंगामे के बीच से निकालकर थाने तक ले आयी. सादे लिबास में जब डीएसपी अपनी टीम के साथ मोरने गांव बाइक से पहुंची, तो किसी को भनक तक नहीं लगी.
डीएसपी मुंह में तौलिया ढंक कर साइबर ठगों के ठिकाने की ओर बढ़ रही थी. डीएसपी महिला होने के बाद भी साहस का परिचय देते हुए आगे बढ़ती रही. जैसे ही वह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ साइबर ठगों के ठिकाने पर झाड़ियों तक पहुंची, सभी इधर-उधर भागने लगे. यहां 20 की संख्या में साइबर ठगों का जुटान था. कई साइबर ठग तो मोबाइल छोड़ भाग गये.
इसमें से पुलिस ने छह युवकों को दबोच लिया. उसे थाने ले जाने के लिए तीन किलाेमीटर दूर खड़ी पुलिस गाड़ी लायी गयी. इसी क्रम में गांव की महिलाओं ने गाड़ी रोक कर हंगामा शुरू कर दिया. युवकों को छुड़ाने के लिए पुलिस के साथ जमकर नोक-झोंक हुई.
हंगामे के दौरान महिलाओं ने पत्थर से हमला कर दिया था. इसमें एक पुलिस जवान दुष्यंत कुमार घायल हो गये. उनके माथे पर चोट आयी. जवान का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. बावजूद डीएसपी अड़ी रही व साइबर ठगों को अपने कब्जे में रखा. बार-बार हंगामा व आक्रोश के बाद भी हिम्मत दिखाते हुए साइबर ठगों को मोरने से मुख्य सड़क होते हुए घोरमारा से आगे निकल गयी.