देर रात में तीन युवक वसूल रहे थे रंगदारी
लोगों ने विरोध किया तो केटीएम बाइक छोड़ भागे... सूचना दी गयी नगर थाने में, पुलिस पहुंची, बाइक जब्त कर लाया थाना देवघर : रविवार देर रात करीब 1:30 बजे केटीएम बाइक पर सवार तीन युवक वीआइपी चौक के समीप आने-जाने वाले लोगों को रोककर रंगदारी वसूल रहे थे. उसी दौरान कुछ लोगों ने विरोध […]
लोगों ने विरोध किया तो केटीएम बाइक छोड़ भागे
सूचना दी गयी नगर थाने में, पुलिस पहुंची, बाइक जब्त कर लाया थाना
देवघर : रविवार देर रात करीब 1:30 बजे केटीएम बाइक पर सवार तीन युवक वीआइपी चौक के समीप आने-जाने वाले लोगों को रोककर रंगदारी वसूल रहे थे. उसी दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया और उनलोगों से भिड़ गये. इस क्रम में केटीएम बाइक छोड़कर तीनों युवक फरार हो गये. लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने को दिया. इसके बाद नगर पुलिस पहुंची और वीआइपी चौक के समीप से उक्त केटीएम बाइक जब्त कर थाना लाया.
इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक का डिटेल्स पता कराया जा रहा है. तीनों युवकों की पहचान कर पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी. जब्त केटीएम बाइक के वाइजर पर रॉयल राजपूत व मोरगार्ड पर रेडी टू रेस अंग्रेजी में लिखा हुआ है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केटीएम बाइक वाले किस तरह के हो सकते हैं.
