देवघर : भवन का मलबा हटने के बाद बन गयी सड़क

देवघर : टावर चौक के समीप जर्जर गांधी पुस्तकालय टूटने के बाद मलबा हटा कर सड़क बना दी गयी है. शनिवार रात को ही सड़क निर्माण का काम चालू हुआ व तीन घंटे के अंदर रात में कालीकरण कर सड़क तैयार कर दी गयी. इस सड़क को एनएच 333 से जोड़ दिया गया है. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 9:32 AM

देवघर : टावर चौक के समीप जर्जर गांधी पुस्तकालय टूटने के बाद मलबा हटा कर सड़क बना दी गयी है. शनिवार रात को ही सड़क निर्माण का काम चालू हुआ व तीन घंटे के अंदर रात में कालीकरण कर सड़क तैयार कर दी गयी. इस सड़क को एनएच 333 से जोड़ दिया गया है. बताया जाता है कि जनसहयोग से इस सड़क का निर्माण किया गया.