रांची : पूर्व उग्रवादी देवसिंह मुंडा रिमांड पर, हो रही पूछताछ

रांची/ सिकिदिरी : पूर्व उग्रवादी व वर्तमान में अपराधी देवसिंह मुंडा को सिकिदिरी पुलिस ने रिमांड पर लिया है़ अदालत ने देव सिंह मुंडा को रविवार व सोमवार को दो दिनाें के रिमांड पर लेने की इजाजत दी है. फिलहाल उसे अनगड़ा थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है़ सूत्रों के अनुसार उसने पुलिस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2018 8:15 AM
रांची/ सिकिदिरी : पूर्व उग्रवादी व वर्तमान में अपराधी देवसिंह मुंडा को सिकिदिरी पुलिस ने रिमांड पर लिया है़ अदालत ने देव सिंह मुंडा को रविवार व सोमवार को दो दिनाें के रिमांड पर लेने की इजाजत दी है. फिलहाल उसे अनगड़ा थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है़
सूत्रों के अनुसार उसने पुलिस को बताया है कि रंगदारी नहीं मिलने पर सिकिदिरी में क्रशर में लगे जेसीबी में आग लगायी थी़ लेकिन आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की हत्या के लिए पांच करोड़ की सुपारी देने जैसी बात पुलिस को नहीं बतायी है़ मालूम हो कि घटना के बाद पुलिस ने देव सिंह मुंडा को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था़ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की हत्या वाली बात एक अखबार में छपने के बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था़
इस संबंध में एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया था कि वर्ष 2014 में देव सिंह मुंडा सोनाहातू क्षेत्र के पीएलएफआइ एरिया कमांडर जितेंद्र सिंह पातर उर्फ अभिषेक के दस्ते में शामिल था. उसी समय उसे पकड़ा गया था़ लेकिन बाद में पीएलएफआइ सुप्रीमो ने इस बात का खंडन किया था़ एसएसपी ने बताया था कि संबंधित अखबार ने देव सिंह मुंडा के वर्ष 2014 वाले बयान को अाधार बना कर खबर छाप दी थी़

Next Article

Exit mobile version