एएसआइ ने किया बेटी को अगवा
देवघर: सारवां प्रखंड के बधनी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुंडा थाने के एएसआइ शिवमणि पासवान पर अपनी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी को लेकर 23 मई को पीसीआर केस संख्या 381/14 में न्यायालय के समक्ष गवाही के लिए आये. ... कोर्ट […]
देवघर: सारवां प्रखंड के बधनी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुंडा थाने के एएसआइ शिवमणि पासवान पर अपनी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी को लेकर 23 मई को पीसीआर केस संख्या 381/14 में न्यायालय के समक्ष गवाही के लिए आये.
कोर्ट ने बेटी की मेडिकल जांच का आदेश दिया. जब वे लोग कोर्ट से बाहर निकले तो शिवमणि ने अपने दो साथियों के साथ उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. जब वे इसकी शिकायत लेकर एसपी साहब के पास गये तो न वे मिले और न ही कुछ बात की.
वे लोग आवेदन देकर चले आये. एक दिन बाद फिर एसपी साहब के पास गये तो वे मिले लेकिन उन्होंने कहा कि यहां आने से कुछ नहीं होगा, थाने में जाइये. सारवां थाना गये तो वहां अफसर ने कहा, अपहरण नगर थाना क्षेत्र में हुआ है वहां मामला दर्ज कराइये. वहीं जब नगर थाना गये तो पुलिस अफसर ने सारवां थाना जाने की बात कही. इस तरह काफी परेशान हुए. बाद में सारवां थाने ने आवेदन तो लिया लेकिन अब तक बेटी को बरामद करने में पुलिस ने तत्परता नहीं दिखायी है.
