प्यार में धोखा खाये युवक ने फांसी लगाकर दी जान

देवघर : शादी डॉट कॉम के जरिये संतोष कुमार दास का संपर्क प्रियंका नामक लड़की से हुआ. संपर्क बढ़ने पर दोनों मोबाइल पर बात करने लगे तथा साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. इसके बाद लड़की ने प्यार में धोखा दिया, तो संतोष कुमार दास (24) ने अपने घर में फांसी लगा कर जान दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 6:12 AM
देवघर : शादी डॉट कॉम के जरिये संतोष कुमार दास का संपर्क प्रियंका नामक लड़की से हुआ. संपर्क बढ़ने पर दोनों मोबाइल पर बात करने लगे तथा साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. इसके बाद लड़की ने प्यार में धोखा दिया, तो संतोष कुमार दास (24) ने अपने घर में फांसी लगा कर जान दे दी. घटना नगर थानांतर्गत बरमसिया सलोनाटांड़ के विश्वेश्वरैया कॉलोनी मुहल्ले की है.
संतोष ने अपने एसबेस्टस के कमरे में लगे एंगल में गमछा बांध कर फंदा बनाया और उसी में झूल गया. घटना की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएसआइ एसके वाजपेयी, उमेश पांडेय पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और फंदे से काट कर संतोष के शव को नीचे उतरवाया. घटनास्थल से पुलिस को संतोष का लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसी में प्यार में धोखा खाने का जिक्र है.
सुसाइड नोट में लड़की पर कार्रवाई का आग्रह
घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि उसे रांची के खलारी थाना क्षेत्र निवासी प्रियंका नाम की एक लड़की से प्यार था. उसने धोखा दी, जो बर्दाश्त नहीं कर पाया. पुलिस से प्रियंका के विरुद्ध कार्रवाई का आग्रह किया था ताकि वह दोबारा किसी लड़के साथ धोखा नहीं कर सके. पुलिस के अनुसार छानबीन में पता चला है कि शादी डॉट कॉम के जरिये संतोष को प्रियंका से संपर्क हुआ था.
इसके बाद लगातार उससे मोबाइल पर बात होने लगी और दोनों में प्यार हो गया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. संतोष मूलत: बिहार अंतर्गत जमुई जिले के मांगोबंदर गांव का रहने वाला था. दो महीने से यहां अपने घर में रह रहा था. एक कमरे में वह रहता था और बगल के कमरे में उसकी भाभी बच्चों के साथ रहती थी. भोजन भी वह आधे दरवाजे खोलकर लेता था. हमेशा संतोष कमरे के अंदर ही रहता था.
  • मृतक संतोष के कमरे से पुलिस को मिला सुसाइड नोट
  • सुसाइड नोट में उसने लिखा था रांची की लड़की से उसे था प्यार
  • उसके द्वारा धोखा देने पर नहीं कर सका बर्दाश्त
  • दोबारा किसी लड़के को धोखा न दे, इसके लिए उस पर कार्रवाई की मांग की थी पुलिस से
  • छानबीन में पुलिस को पता चला, शादी डॉट कॉम के जरिये संतोष का प्रियंका से हुआ था संपर्क