देवघर : लगने लगी कांवरियों की कतार, बांग्ला श्रावण की पहली सोमवारी आज

रविवार से बाबा मंदिर का नजारा पूरी तरह बदल गया. गेरूआ वस्त्रधारी कांवरियों का तांता लगा रहा. बांग्ला सावन में कांवरियों की कतार ने रफ्तार पड़ ली है. रिमझिम बारिश में झूमते हुए कांवरिये बाबा धाम पहुंचे तथा कतार में लग कर जलार्पण किया. रविवार को कांवरियों की संख्या में वृद्धि होने से मंदिर का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 23, 2018 8:52 AM
रविवार से बाबा मंदिर का नजारा पूरी तरह बदल गया. गेरूआ वस्त्रधारी कांवरियों का तांता लगा रहा. बांग्ला सावन में कांवरियों की कतार ने रफ्तार पड़ ली है. रिमझिम बारिश में झूमते हुए कांवरिये बाबा धाम पहुंचे तथा कतार में लग कर जलार्पण किया. रविवार को कांवरियों की संख्या में वृद्धि होने से मंदिर का पट खुलने के समय कतार जलसार मोड़ तक पहुंच गयी थी.
कावरियों को सुलभ जलार्पण के लिए जिला व मंदिर प्रशासन ने श्रावणी मेले के तर्ज पर क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए कतारबद्ध तरीके से गर्भ गृह तक भेजने की व्यवस्था को जारी रखा. बांग्ला श्रावण होने की वजह से पूरे मंदिर परिसर में नेपाल, बंगाल, दार्जलिंग, ओड़िशा आदि जगहों से आये कांवरियों की भीड़ देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version