ईद को लेकर सिविल कोर्ट में अवकाश

देवघर : ईद त्योहार के मद्देनजर सिविल कोर्ट में शनिवार को अवकाश की घोषणा कर दी गयी है. अब सिविल कोर्ट सोमवार यानी 18 जून को खुलेगा व पूर्व की भांति प्रात:कालीन चलेगा. इसके पूर्व अंतिम जुम्मा के दिन भी सिविल कोर्ट बंद रहा, लेकिन डीसी, एसडीओ समेत अन्य कोर्ट खुली रही व कामकाज हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2018 4:27 AM

देवघर : ईद त्योहार के मद्देनजर सिविल कोर्ट में शनिवार को अवकाश की घोषणा कर दी गयी है. अब सिविल कोर्ट सोमवार यानी 18 जून को खुलेगा व पूर्व की भांति प्रात:कालीन चलेगा. इसके पूर्व अंतिम जुम्मा के दिन भी सिविल कोर्ट बंद रहा, लेकिन डीसी, एसडीओ समेत अन्य कोर्ट खुली रही व कामकाज हुआ. कचहरी में कम लोग शुक्रवार को आये व अपने मुकदमों में उपस्थिति दर्ज करायी. सिविल कोर्ट बंद रहने से कोर्ट कैंपस की दुकानों में बिक्री भी प्रभावित रही.