केंद्रीय कारा से सटे निर्माण कार्य से कारा की सुरक्षा को खतरा

देवघर : केंद्रीय कारा के पूर्वी तरफ निजी जमीन में कारा की चहारदीवारी से सटाकर कराये जा रहे निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गयी है. इस संबंध में काराधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने डीसी व नगर थाना प्रभारी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पत्र में जिक्र है कि कारा की चहारदीवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 3:14 AM

देवघर : केंद्रीय कारा के पूर्वी तरफ निजी जमीन में कारा की चहारदीवारी से सटाकर कराये जा रहे निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गयी है. इस संबंध में काराधीक्षक कुमार चंद्रशेखर ने डीसी व नगर थाना प्रभारी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पत्र में जिक्र है कि कारा की चहारदीवारी से सटाकर भवन निर्माण कराया जा रहा है.

सुरक्षा की दृष्टि से यह उचित नहीं है. असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिबंधित सामग्री व घातक हथियार कारा में फेंका जा सकता है. बंदियों के पलायन किये जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. कारा हस्तक नियम के अनुसार कारा से सटे सरकारी व प्राइवेट भवनों की दूरी कम से कम 20 फीट होनी चाहिए. ऐसे में उक्त प्राइवेट भूमि में हो रहे निर्माण पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है.

काराधीक्षक ने डीसी व थाना प्रभारी को दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग