छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

मधुपुर : नीमतल्ला भेड़वा स्थित एक होटल में अवैध शराब को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर होटल मालिक नुनू यादव ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. बताया जाता है कि नगर पर्षद चुनाव को लेकर पुलिस शराब व जुआ के अड्डे के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2018 9:32 AM

मधुपुर : नीमतल्ला भेड़वा स्थित एक होटल में अवैध शराब को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर होटल मालिक नुनू यादव ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. बताया जाता है कि नगर पर्षद चुनाव को लेकर पुलिस शराब व जुआ के अड्डे के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में सूचना मिली कि नीम तल्ला भेड़वा स्थित नुनू यादव के होटल में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. इसके बाद होटल में छापेमारी की गयी. मौके से पुलिस ने 14 लीटर महुआ की देसी शराब, 200 एमएल के 15 पाउच देसी शराब, शराब के खाली 12 पाउच आदि जब्त किये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस छापेमारी के दौरान नुनू यादव भागने लगा तो पुलिस कर्मियों ने उसे रोका.

इसके बाद नुनू यादव ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया और गला दबाने लगा. इस क्रम में एएसआइ विजय कुमार मंडल व नुरूल हौदा अपने साथी को बचाने के लिए वहां गये तो नुनू यादव उठा-पटक करने लगा और सरकारी काम में बाधा डाली. घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. पुलिस ने किसी तहर होटल संचालक नुनू यादव को गिरफ्तार किया.

इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि नुनू पर लूट, डकैती और रंगदारी जैसे कई मामले पहले से दर्ज हैं. उस पर जिला बदर की कार्रवाई भी की गयी है. इसके बाद भी उसके आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ है और समाज में गैर कानूनी गतिविधि में शामिल है. इस मामले में पुलिस पर जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने व अवैध ढंग से शराब बेचने का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
मधुपुर
होटल संचालक नुनू यादव को भेजा गया जेल
उस पर पहले से लूट, डकैती व रंगदारी मांगने के मामले हैं दर्ज
जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है