पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन
मधुपुर : नगर पर्षद चुनाव में नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद के लिए प्रशासनिक व निवार्ची अधिकारी तय समय सीमा से पूर्व ही अपने अपने कार्यालय पहुंच गये थे. लेकिन 11 बजे से तीन बजे के बीच एक भी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं […]
मधुपुर : नगर पर्षद चुनाव में नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद के लिए प्रशासनिक व निवार्ची अधिकारी तय समय सीमा से पूर्व ही अपने अपने कार्यालय पहुंच गये थे. लेकिन 11 बजे से तीन बजे के बीच एक भी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा. अध्यक्ष पद के लिए निवार्ची पदाधिकारी इंदुरानी, सहायक निवार्ची पदाधिकारी सारठ बीडीओ निशा सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए निवार्ची पदाधिकारी अनिलसन लकडा, वार्ड 1 से 8 के निवार्ची पदाधिकारी करौं बीडीओ अमलजी, वार्ड 9 से 16 के निवार्ची पदाधिकारी मारगोमुंडा बीडीओ जोहन टुडू व वार्ड 17 से 23 के निवार्ची पदाधिकारी रश्मि रंजन समेत सभी सहायक निवार्ची पदाधिकारी नामांकन का इंतजार करते रहे. बताया जाता है कि शुभ मुर्हत नहीं होने के कारण पहले दिन प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं दाखिल किया.
