नगर थाना में भी जल संकट, बढ़ी परेशानी
देवघर : गर्मी पूरी तरह से आयी भी नहीं कि नगर थाना में जल संकट आ गया है. थाना परिसर में करीब 15 दिनों से सप्लाइ पानी भी नहीं आया है. जल संकट के कारण थाना में लगे पेयजल फ्रिजर को भी डिस्कनेक्ट करना पड़ा. इससे थाना परिसर में त्राहिमाम की स्थिति है. थाना परिसर […]
देवघर : गर्मी पूरी तरह से आयी भी नहीं कि नगर थाना में जल संकट आ गया है. थाना परिसर में करीब 15 दिनों से सप्लाइ पानी भी नहीं आया है. जल संकट के कारण थाना में लगे पेयजल फ्रिजर को भी डिस्कनेक्ट करना पड़ा. इससे थाना परिसर में त्राहिमाम की स्थिति है. थाना परिसर में एक चापानल है, जिसके पानी का उपयोग पेयजल के लिए नहीं होता. इधर, हाल के दिनों में थाना परिसर में एक डीप बोरिंग करायी गयी है. किंतु उसमें कनेक्शन नहीं किया गया है. थाना परिसर में करीब एक सौ पुलिसकर्मी रहते हैं.
वहां लगे चापानल से स्नान करने व बरतन धोने का काम चलाया जा रहा है. किंतु पेयजल के लिये बाजार से पानी खरीद कर मंगाना पड़ रहा है. अगर कोई आम लोग थाना पहुंचते हैं और उन्हें प्यास लगती है तो उसे भी बाजार जाना पड़ता है या फिर प्यासा रहना पड़ता है. इधर, विभाग का भी निर्देश है कि अगर कोई शिकायतकर्ता थाना पहुंचे तो उनके लिए पानी की व्यवस्था उपलब्ध रहे.
