झारखंड : होली के बाद ट्रेनों में ठसाठस भीड़, आरक्षित सीट पर भी चल रही मारामारी
देवघर : होली का त्योहार समाप्त होते ही नौकरी से छुट्टी लेकर घर आये लोग अब वापस लौटने लगे हैं. इससे ट्रेनों व बसों में अचानक से भीड़ बढ़ गयी है. प्रमुख शहरों तक जाने वाली ट्रेनों का रिजर्वेशन टिकट नहीं मिल रहा है. बिहार व यूपी की ओर आने व जाने वाली ट्रेनों में […]
देवघर : होली का त्योहार समाप्त होते ही नौकरी से छुट्टी लेकर घर आये लोग अब वापस लौटने लगे हैं. इससे ट्रेनों व बसों में अचानक से भीड़ बढ़ गयी है. प्रमुख शहरों तक जाने वाली ट्रेनों का रिजर्वेशन टिकट नहीं मिल रहा है. बिहार व यूपी की ओर आने व जाने वाली ट्रेनों में काफी वेटिंग चल रही है. कई ट्रेनों में तो नो रूम की स्थिति बन गयी है.वर्तमान में स्थिति यह है कि ट्रेनों में बुकिंग शुरू होते ही सीटें फुल हो जा रही हैं.
रेलवे अधिकारियों के मिली जानकारी के अनुसार, होली पर्व समाप्त के बाद यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की लंबी कतार हो गयी है. हालांकि रेल प्रशासन की ओर से होली स्पेशल ट्रेन भी चलायी जा रही है.
बावजूद ट्रेनों में यात्री भेड़-बकरी की तहत सफर करने को मजबूर है. प्रमुख ट्रेनों में यात्रियों को बैठना तो दूर खड़ा रहना मुश्किल हो रहा है. ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण यात्री पायदान पर सफर करते देखे जा रहे हैं.
ट्रेनों में रिजर्वेशन की स्थिति
डाउन की ट्रेनें वेटिंग स्लीपर एसी
13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 53 16
18184 सुपर एक्सप्रेस 47 34
18621 पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस 37 7
13132 पटना-कोलकाता एक्सप्रेस 39
12370 कुंभ सुपरफास्ट 82 25
13006 पंजाब मेल 25 15
12334 विभूति सुपरफास्ट 75 23
13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस 118 24
12352 दानापुर एक्सप्रेस 120 41
12304 पूर्वा सुपरफास्ट 83 15
13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस 24 07
18620 दुमका-रांची एक्सप्रेस 43 15
15028 मौर्या एक्सप्रेस 56 24
अप की ट्रेनें वेटिंग स्लीपर एसी
12333 विभूति सुपरफास्ट 23 5
13121 कोलकाता गाजीपुर एक्सप्रेस 95 13
13131 कोलकाता पटना एक्सप्रेस 16 4
18622 पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस 41 11
12303 पूर्वा सुपरफास्ट 142 25
13007 तूफान एक्सप्रेस 31 7
12369 कुंभ सुपरफास्ट 86 18
13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 130 27
12351 हावड़ा राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस 24 5
13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस 89 30
