सड़क हादसे में महिला की मौत
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में थाना क्षेत्र के एक मुखिया भी शामिल है. पहली दुर्घटना में सोमवार की सुबह देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर जमुनियां के पास तेज गति से जा रही इंडिगो […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग तीन सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में थाना क्षेत्र के एक मुखिया भी शामिल है. पहली दुर्घटना में सोमवार की सुबह देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग पर जमुनियां के पास तेज गति से जा रही इंडिगो (डब्लू बी 38 डब्लू 0468) के चालक ने संतुलन खो दिया और कार पेड़ में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी.
घटना में कार सवार बरगुनियां निवासी मनीष सिंह, उनकी पत्नी डोली देवी, फुआ मालती सिंह व चालक अंकित सिंह बुरी तरह घायल हो गये. वहीं दो बच्चों को हल्की चोटें आयी. घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां इलाज के दौरान डोली देवी (30 वर्ष) की मौत हो गयी.
