रंगदारी वसूलने आये दो अपराधियों को पिस्तौल के साथ दबोचा
देवघर : जसीडीह थाना की पुलिस ने डिगरिया पहाड़ के समीप एक चिमनी ईंट भट्ठा पर छापेमारी की. इस दौरान वहां रंगदारी वसूली करने पहुंचे तीन अपराधियों में से दो को पिस्तौल व गोली के साथ दबोच लिया. एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग गया. जानकारी के मुताबिक एक चिमनी ईंट भट्ठा से कई […]
देवघर : जसीडीह थाना की पुलिस ने डिगरिया पहाड़ के समीप एक चिमनी ईंट भट्ठा पर छापेमारी की. इस दौरान वहां रंगदारी वसूली करने पहुंचे तीन अपराधियों में से दो को पिस्तौल व गोली के साथ दबोच लिया. एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग गया.
जानकारी के मुताबिक एक चिमनी ईंट भट्ठा से कई दिनों से रंगदारी मांगी जा रही थी. रंगदारी की रकम नहीं मिलने से खफा इन अपराधियों की ईंट भट्ठा के एक पॉर्टनर से मोबाइल पर बकझक हुई.
इसके बाद अपराधियों ने भट्ठा पर पहुंचने की बात कही. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो भट्ठा के आसपास पहुंचकर इंतजार करने लगी. बाइक से जैसे ही अपराधी वहां पहुचे कि पुलिस ने दो को धर दबोचा.. एसपी एनके सिंह ने आर्म्स के साथ दो शातिर अपराधियों के दबोचे जाने की पुष्टि की है. सूत्रों की माने तो पकड़े गये अपराधियों में राजेश व विजय के होने की बात कही जा रही है. वहीं फरार अपराधी का नाम प्रयाग यादव बताया जा रहा है.
