30 घंटे बाद भी नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
देवघर: पुलिस छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारी रात भर मंदिर के आसपास की गली, बीएन झा पथ व सीता होटल के आसपास के इलाकों में छापेमारी की. मगर पुलिस को कहीं कुछ हाथ नहीं लगा. सारे आरोपित फरार हैं. ... घटना के 30 घंटे बाद तक पुलिस किसी को गिरफ्तार […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
May 3, 2014 11:02 AM
देवघर: पुलिस छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारी रात भर मंदिर के आसपास की गली, बीएन झा पथ व सीता होटल के आसपास के इलाकों में छापेमारी की. मगर पुलिस को कहीं कुछ हाथ नहीं लगा. सारे आरोपित फरार हैं.
...
घटना के 30 घंटे बाद तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस हाल में शहर में घटनाओं के तार को जोड़ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
इससे पूर्व पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड देखा. पुलिस यह देखना चाह रही थी कि आजाद को अस्पताल पहुंचाने वाले लड़के कौन थे. पुलिस ने कई फुटेज देखा. फुटेज को देखने व पूछताछ में पता चला कि अक्षय के दोस्त अमन व विकास ने शव का अस्पताल तक पहुंचाया था. अक्षय परिहस्त उर्फ आजाद (पिता नारायण परिहस्त) झौंसागढ़ी मुहल्ला स्थित होटल नटराज के पीछे रहता था.
ये भी पढ़ें...
January 15, 2026 9:49 PM
January 15, 2026 9:10 PM
January 15, 2026 8:52 PM
January 15, 2026 7:45 PM
January 15, 2026 7:35 PM
January 15, 2026 7:14 PM
January 14, 2026 9:17 PM
January 14, 2026 9:11 PM
January 14, 2026 8:54 PM
January 14, 2026 8:48 PM
