आज से बंपर गार्ड की होगी चेकिंग

देवघर : यातायात पुलिस ने बंपर गार्ड (बुलबार्स) लगे चारपहिया वाहनों की चेकिंग अभियान सोमवार से शुरू करेगी. पहले दो दिनों तक जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इस दौरान लोगों को चेतावनी दी जायेगी और वाहनों से बंपर गार्ड खोलने का आग्रह किया जायेगा. इस क्रम में वाहन चालकों से सांकेतिक फाइन लिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 9:20 AM
देवघर : यातायात पुलिस ने बंपर गार्ड (बुलबार्स) लगे चारपहिया वाहनों की चेकिंग अभियान सोमवार से शुरू करेगी. पहले दो दिनों तक जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इस दौरान लोगों को चेतावनी दी जायेगी और वाहनों से बंपर गार्ड खोलने का आग्रह किया जायेगा. इस क्रम में वाहन चालकों से सांकेतिक फाइन लिया जायेगा.
इस संबंध में सीसीआर सह ट्रैफिक डीएसपी रविकांत भूषण ने बताया कि दो दिन बाद पुलिस सख्ती बरतेगी और नियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों से परिवहन नियम के मुताबिक फाइन वसूला जायेगा.
इस संबंध में यातायात थाना को निर्देश जारी कर दिया गया है. बंपर गार्ड लगे वाहनों पर एमवीआइ की धारा 190 व 191 के तहत फाइन किया जायेगा. एमवीआइ की धारा 190 के तहत एक हजार रुपये फाइन व तीन महीने तक जेल की सजा का प्रावधान है. धारा 191 के तहत बंपर गार्ड लगे वाहनों का सार्वजनिक स्थलों पर उपयोग से पांच सौ रुपये तक की फाइन हो सकती है.