पांच से 13 जनवरी तक बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल

देवघर : पिछले कुछ दिनों से जिले में जोरदार ठंड पड़ रही है. बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं. शीतलहर व बढ़ती ठंड को देखते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सभी सरकारी विद्यालय, अल्पसंख्यक व निजी विद्यालय में अगले नौ दिनों तक यानी पांच जनवरी से 13 जनवरी तक स्कूलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 5:27 AM

देवघर : पिछले कुछ दिनों से जिले में जोरदार ठंड पड़ रही है. बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं. शीतलहर व बढ़ती ठंड को देखते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सभी सरकारी विद्यालय, अल्पसंख्यक व निजी विद्यालय में अगले नौ दिनों तक यानी पांच जनवरी से 13 जनवरी तक स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बंद रखने का आदेश जारी किया है. साथ ही 15 जनवरी से 20 जनवरी तक सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक तय किया गया है.

इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह ने जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों, निजी विद्यालयों के प्राचार्य को पत्र भेज कर जानकारी दे दी है. इसमें कहा गया है कि यह निर्देश कक्षा आठ तक के लिए प्रभावी होगा. साथ ही कहा गया है कि छात्र-छात्राओं विद्यालय नहीं जायेंगे, लेकिन सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपनी ड्यूटी पर बने रहेंगे.

माउंट लिटेरा भी 13 तक रहेगा बंद, पिकनिक रद्द नहीं: माउंट लिटेरा जी स्कूल रिखिया के चेयरमैन एनके सिन्हा ने जानकारी दी है कि डीसी के निर्देश पर 13 जनवरी तक स्कूल बंद रहेगा. जबकि पूर्व निर्धारित पिकनिक का कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है. वह निर्धारित समय पर होगा. इसलिए छात्र-छात्राएं उसी अनुरूप तैयार करके आयें और पिकनिक में हिस्सा लेंगे.