बढ़ायें अस्पताल की सुविधाएं, व्यवस्था करें दुरुस्त

देवघर: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व एसडीएम रामनिवास यादव ने संयुक्त रूप से बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन भवन का जायजा लिया. साथ ही भवन प्रमंडल, देवघर के कार्यपालक अभियंता को 15 जनवरी तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 10:45 AM
देवघर: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व एसडीएम रामनिवास यादव ने संयुक्त रूप से बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन भवन का जायजा लिया. साथ ही भवन प्रमंडल, देवघर के कार्यपालक अभियंता को 15 जनवरी तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों की जांच पड़ताल की.

साथ अस्पताल में मरीजों को स्वच्छ वातावरण मिले इसके लिए डीएस से सौंदर्यीकरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके. साथ ही अस्पताल परिसर में खाली पड़े स्थान में लोगों के बैठने के लिए एक छोटा पार्क के निर्माण कराने का भी निर्देश दिया. वहीं अस्पताल में 50 वाहनों की क्षमता वाले पार्किंग बनाने की भी बात कही.

साथ ही कुष्ठ आश्रम में इलाजरत मरीजों को विशेष सुविधा देने की भी बात कही. वहीं कुष्ठ आश्रम की चहारदीवारी के निर्माण काे कार्य जल्द पूरा करने को कहा. वहीं परिसर में विद्युत तारों का अंडरग्राउंड केबलिंग करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावे अस्पताल के कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर समस्या का निदान करने की बात कही. अवसर पर डीएस विजय कुमार व अस्पताल कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.