तापमान 41 डिग्री के पार, झुलसने लगे चेहरे

देवघर: देवघर में पारा करीब 41 डिग्री तक पहुंच गया है. धूप की तपिश अब लोगों को झुलसाने लगी है. इससे लोगों को सावधानी बरतने के साथ-साथ शरीर में तरलता बनाये रखने के लिए पेय पदार्थ का सेवन बहुत जरूरी हो गया है. ... इस बात को ध्यान में रखते हुए देवघर के बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 9:33 AM

देवघर: देवघर में पारा करीब 41 डिग्री तक पहुंच गया है. धूप की तपिश अब लोगों को झुलसाने लगी है. इससे लोगों को सावधानी बरतने के साथ-साथ शरीर में तरलता बनाये रखने के लिए पेय पदार्थ का सेवन बहुत जरूरी हो गया है.

इस बात को ध्यान में रखते हुए देवघर के बाजार में शीतल पेय पदार्थो की बिक्री बढ़ गयी है. चौक-चौराहों पर सत्तू, लस्सी, मैंगो सेक, आमझोर व बर्फ गोला के दुकान सज गये हैं. गरमी से राहत देने के लिए ठेलों पर भीड़ बढ़ गयी है. जूस की दुकानों पर भी ग्राहकों की लाइन लग रही है.

गरमी में ठंडक देते फल
बाजार में मौसमी फलों की भरमार हो गई है. तेज गरमी ने लोगों में फल खाने की ललक बढ़ा दी है. देवघर में भी बढ़ती गरमी के बाद फल के ठेले भी बढ़ गये हैं. संतरा, अंगूर, सेब, तरबूज व अनार देख कर लोग खींचे चला आ रहे हैं. सदर अस्पताल के समीप, थाना के सामने, टावर चौक के समीप, आजाद चौक, वीआइपी चौक, बरमसिया चौक व कचहरी रोड स्थित विभिन्न चौक-चौराहों में ठेले पर सजे तरबूज के ढेर बड़ी संख्या में दिख जायेंगे. तरबूज बाजार में अन्य फलों की तुलना में कुछ सस्ते बिक रहे हैं.

कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम का है क्रेज : बाजार में कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम की मांग बढ़ गयी है. युवाओं में आइसक्रीम पार्लर और ठेले पर बिकने वाली आइसक्रीम भी लोगों की पसंद में शामिल है. वहीं राहत पहुंचाने के लिए बोतल बंद पानी की भी अच्छी-खासी डिमांड है.