अंडरग्राउंड बिजली केबलिंग कार्य में लगे सुपरवाइजर से मारपीट

देवघर : अंडरग्राउंड बिजली केबल बिछा रही कंपनी के सुपरवाइजर यूपी अंतर्गत फिरोजाबाद जिले के जरेला निवासी रविंद्र कुमार के साथ बाइक सवार दो युवकों ने जम कर मारपीट की. घटना में रविंद्र के मुंह व चेहरे पर गंभीर चोटें आयी है. बताया जाता है कि बिहारी लाल चक्रवर्ती पथ स्थित रेलवे गोदाम जाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 5:43 AM

देवघर : अंडरग्राउंड बिजली केबल बिछा रही कंपनी के सुपरवाइजर यूपी अंतर्गत फिरोजाबाद जिले के जरेला निवासी रविंद्र कुमार के साथ बाइक सवार दो युवकों ने जम कर मारपीट की. घटना में रविंद्र के मुंह व चेहरे पर गंभीर चोटें आयी है. बताया जाता है कि बिहारी लाल चक्रवर्ती पथ स्थित रेलवे गोदाम जाने वाले पथ के मोड़ पर सोमवार दोपहर में केबल बिछाने का काम चल रहा था. उसी दौरान करीब 3:25 बजे काली बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो युवक आये.

उन्होंने सुपरवाइजर के बारे में पूछा. जैसे ही रविंद्र उनलोगों के करीब पहुंचा कि दोनों ने मिल कर फाइट-मुक्के से जमकर मारपीट की. वहां काम कर रहा कर्मी जब तक कुछ समझ पाता, तब तक बाइक सवार दोनों आरोपित भाग चुके थे. साथियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित करने के बाद घायल रविंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. मामले की सूचना पाकर नगर थाना के एएसआइ पुलिस बलों के साथ मामले की छानबीन में सदर अस्पताल पहुंचे.

इस बीच बिजली विभाग के एसडीओ शेखर सुमन व जेइ बैकुंठ दास भी घायल रविंद्र को देखने सदर अस्पताल पहुंचे. घटना के बारे में रविंद्र भी कुछ नहीं बता पा रहा है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

शाम में भी कार्य बंद करने की दी धमकी
शाम में सात बजे घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक फिर कार्य स्थल पर पहुंचे और हथियार चमकाते हुए अंडरग्राउंड केबलिंग कार्य बंद करने की धमकी दी. इस संबंध में कंपनी के कर्मी चितरंजन कुमार ने लिखित शिकायत थाना में दे दी है. िबजली विभाग के जेइ बैकुंठ दास ने सरकारी कार्य में बाधा का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की है.