कुंडा के बसु लॉज की जमीन पर बनेगा मल्टीपर्पज हॉल
डीसी ने किया मत्स्य विभाग की जमीन का निरीक्षण... देवघर : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को जलसार के समीप बनने वाले बहुउद्देश्यीय भवन के लिए मत्स्य विभाग के समीप अधिकृत भू-खण्डों का अवलोकन किया. वहीं कुंडा के समीप बासु लॉज के जर्जर भवन का अवलोकन किया और निर्देश दिया कि इसका डीपीआर जल्दी […]
डीसी ने किया मत्स्य विभाग की जमीन का निरीक्षण
देवघर : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को जलसार के समीप बनने वाले बहुउद्देश्यीय भवन के लिए मत्स्य विभाग के समीप अधिकृत भू-खण्डों का अवलोकन किया. वहीं कुंडा के समीप बासु लॉज के जर्जर भवन का अवलोकन किया और निर्देश दिया कि इसका डीपीआर जल्दी तैयार करें. डीसी ने कहा कि आने वाले समय में यहां मल्टीपर्पस हॉल बनाया जायेगा. देवघर परिसदन के साथ साथ इसका उपयोग भी अतिथियों को ठहराने के लिए किया जायेगा. यहां 80 से 100 लोगों के आवासन की व्यवस्था रहेगी.
जलसार के बहुद्देश्यीय भवन में कई सुविधाएं
डीपीआर देखने के बाद डीसी ने कहा कि बहुउद्देश्यीय भवन के प्रथम तल पर श्रद्धालुओं के ठहराव की व्यवस्था की जायेगी; जिससे मंदिर के पट बंद होने के पश्चात श्रद्धालु को शहर में इधर-उधर न जाकर यहां विश्राम कर सकेंगे एवं दूसरे तल का उपयोग पुलिस आवासन के लिए किया जायेगा.
400 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी
डीसी ने बताया कि श्रावणी मेले में सुरक्षा में पुुलिस बल बाहर से भी आते हैं. इस भवन में पुलिस आवासन के लिए जिला प्रशासन को सुविधा होगी. साथ हीं इस मल्टीपर्पस हॉल के साथ भर्टिकल पार्किंग की सुविधा भी होगी. जहाँ लगभग 400-450 वाहनों के पार्किंग की सुविधा दी जायेगी. मौके पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियन्ता नन्द लाल दास, सहायक अभियन्ता सत्येन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
