आपूर्ति व सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में डीसी ने कहा, एक ही तिथि पर हो जिला व प्रखंडों में चावल का उठाव

देवघर : समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आपूर्ति व सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में जिले के सभी प्रखंडों में राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के संबंध में विस्तृत समीक्षा हुई. डीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे चावल दिवस के तहत जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 9:18 AM
देवघर : समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आपूर्ति व सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में जिले के सभी प्रखंडों में राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के संबंध में विस्तृत समीक्षा हुई.
डीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे चावल दिवस के तहत जिला स्तर व प्रखंड स्तर पर एक ही तिथि को चावल उठाव सुनिश्चित करें.
एमअो को दिया निर्देश : डीसी ने सभी एमअो को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व सरकारी विद्यालयों से संपर्क कर चावल आदि वहां उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें. इन जगहों पर राशन आपूर्ति में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो.
उन्होंने कहा कि वैसे लाभुक जिन्हें राशन कार्ड की आवश्यकता नहीं है पर फिर भी उन्हें इसका लाभ मिल रहा है. अविलंब उन्हें अयोग्य घोषित कर उनके नाम सूची से हटाते हुए उनके स्थान पर योग्य व जरूरतमंद व्यक्तियों का नाम जोड़ा जाये. समीक्षा के दौरान डीसी ने डीएसअो व एमअो को निर्देश दिया कि वे इसे गंभीरता से लेकर कार्य करें व जितने आवेदन आये हैं. ग्रामसभा से उनका सत्यापन करा कर योग्य व्यक्ति का चयन कर उसका ऑनलाईन इंट्री करायें.
खरीफ विपणन मौसम वर्ष की दी गई जानकारी
बैठक में डीसी ने खरीफ विपणन मौसम वर्ष (2017-18) में किसानों के पंजीयन के संबंध में जानकारी दी गयी. कि वर्ष 2017-18 में धान अधिप्राप्ति का कार्य इस वर्ष दिसंबर माह से प्रारंभ होना है. इस बावत खरीफ विपणन मौसम 2016-17 में किसानों का डाटाबेस तैयार कर छूटे हुए किसानों का इस वर्ष भी पंजीयन करायें. उसके लिए किसानों के बीच आवेदन वितरण व सत्यापन का कार्य अंचल कार्यालय के माध्यम से होगा. साथ ही बताया कि इसके तहत तीन अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक आवेदन वितरण व इन्हें भर कर कार्यालय में जमा कराने का कार्य किया जा चुका है.