16वें दिन भी अधिवक्ताओं ने एसडीओ का किया विरोध

मधुपुर: एसडीओ कुंदन कुमार की अदालत का पिछले कई दिनों से बहिष्कार कर रहे अधिवक्ताओं ने उनके तबादले पर खुशी व्यक्त की है. अधिवक्ताओं ने कहा कि तबादले के बाद भी सोमवार को एसडीओ ने न्यायालय का संचालन किया गया. इसका भी वे लोग विरोध करते है. अधिवक्ताओं ने कहा कि ये उनकी हठधर्मिता व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 8:02 AM
मधुपुर: एसडीओ कुंदन कुमार की अदालत का पिछले कई दिनों से बहिष्कार कर रहे अधिवक्ताओं ने उनके तबादले पर खुशी व्यक्त की है. अधिवक्ताओं ने कहा कि तबादले के बाद भी सोमवार को एसडीओ ने न्यायालय का संचालन किया गया.
इसका भी वे लोग विरोध करते है. अधिवक्ताओं ने कहा कि ये उनकी हठधर्मिता व मनमानी है. अधिवक्ताओं ने कहा कि वे लोग उपायुक्त से मांग करते हैं कि ताबादले के बाद अभिलेख से छेड़छाड़ न हो.

बताते चलें कि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डोमन यादव पर एसडीओ द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए पिछले सोलह दिनों से अधिवक्ताओं ने उनके न्यायालय का बहिष्कार कर रखा था. आंदोलन कर रहे अधिवक्ता श्री कुमार की तबादले की मांग कर रहे थे. मौके पर जितेंद्र कुमार, धनजंय प्रसाद, विनय विद्यार्थी, राम विलास कुमार, नरेश यादव, कृष्ण कुमार सिन्हा समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.