स्काउट एंड गाइड कैंप: मधुपुर में दिख रही पूर्वी भारत की संस्कृति
मधुपुर: शहर के बावन बीघा स्थित रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय रीजनल लेवल यूथ फार्म सह स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को हुई थी.... बच्चों ने दूसरे दिन स्वच्छता पर जागरूक करने के लिए पोस्टर मेकिंग व स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया. अलग-अलग मंडल से आये बच्चों […]
मधुपुर: शहर के बावन बीघा स्थित रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय रीजनल लेवल यूथ फार्म सह स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को हुई थी.
बच्चों ने दूसरे दिन स्वच्छता पर जागरूक करने के लिए पोस्टर मेकिंग व स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया. अलग-अलग मंडल से आये बच्चों ने अपने अपनी टीमों के साथ आकर्षक पोस्टर बनाये व स्लोगन लिखा. इसके अलावा शिविर संचालक बबलू गोस्वामी ने स्काउट और गाइड के मूल उद्देश्यों के संबंध में बच्चों को जानकारी दी. बच्चों ने पेंटिंग, वाद- विवाद प्रतियोगिता में भी भाग लिया. इससे पूर्व सुबह सबसे पहले योग किया गया. जिसके बाद स्काउट एंड गाइड का झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बच्चों पर सोशल मीडिया का प्रभाव विषय पर भी अपने अपने विचार रखे.
शिविर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, झारखंड, ओडिशा, साउथ ईस्ट्रन रेलवे, बिहार व पश्चिम बंगाल रेलवे के स्काउट एंड गाइड के 10-10 बच्चों के ग्रुप भाग ले रहे है. इस अवसर पर सरोजिनी साहु, महादेव व्रत, आलोक कुमार, मनीष कुमार, पूर्व मध्य रेलवे के समरजीत भट्टाचार्या, पूर्व रेलवे से अनुराधा गुप्ता, राम कुमार, जितन कुमार के अलावे स्काउट एंड गाइड के रोबर रेंजर समेत दर्जनों प्रतिभागी शामिल थे.
