सभी भारतवासी बाबा साहब के ऋणी

देवघर: डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर देवघर सेंट्रल स्कूल में भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रात:कालीन सभा में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन वृत्त व कृतित्व की चर्चा की गयी. श्रेया शांडिल्य ने कहा कि हम सभी भारतवासी बाबा साहब के ऋणी हैं. जिन्होंने हमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 9:55 AM

देवघर: डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर देवघर सेंट्रल स्कूल में भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रात:कालीन सभा में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन वृत्त व कृतित्व की चर्चा की गयी. श्रेया शांडिल्य ने कहा कि हम सभी भारतवासी बाबा साहब के ऋणी हैं. जिन्होंने हमें दुनिया का सबसे लंबा और सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया है.

काजल कुमारी ने कहा कि बाबा साहेब ने विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए सफलता के शिखर पर पहुंचे. उन्होंने अपनी विद्वता का लोहा मनवाया. आदर्श ने बाबा साहब को महान विभूति बताया. रणवीर सिंह ने बाबा साहब के चुनौती पूर्ण बचपन का चित्रण किया. पायल सिंह ने संविधान निर्माण के लिए जाति प्रथा को समूल नष्ट करने के लिए उन्हें शत-शत नमन किया. आशुतोष ने कहा कि बाबा साहब का जीवन और उनका आदर्श सदैव अनुकरणीय है.

प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागी : भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान आदर्श, द्वितीय स्थान पायल व तृतीय स्थान रणवीर ने प्राप्त किया. सीनियर वर्ग में प्रथम प्रिया सिंह, द्वितीय हर्ष देव व तृतीय ममता कुमारी रही. चित्रंकन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में लक्की, वरुण व बंटी तथा जूनियर वर्ग में आदित्य, रणवीर व मुकेश को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. निबंध लेखन में रोशनी व निखिल प्रथम, अंजली व गौरी द्वितीय व माधव व श्रुति तृतीय स्थान पर रही. नारा लेखन में प्रथम अदिती व मुकेश, द्वितीय माधव व आदर्श तथा तृतीय स्थान हर्ष व जुगनु ने प्राप्त किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में स्कूल के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की प्रमुख भूमिका रही.