किसान खुश: एक माह बाद हुई वर्षा, मौसम हुआ कूल, खेतों में हरियाली बारिश से राहत, बिजली से आफत

देवघर: कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. वहीं किसानों में मायूसी छायी थी. कड़ी धूप व गर्मी के कारण पानी के अभाव में धान का फसल मुरझा रहा था. लेकिन मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश ने राहत जहां गर्मी से लोगों को राहत दी है वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 10:44 AM

देवघर: कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. वहीं किसानों में मायूसी छायी थी. कड़ी धूप व गर्मी के कारण पानी के अभाव में धान का फसल मुरझा रहा था. लेकिन मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश ने राहत जहां गर्मी से लोगों को राहत दी है वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे. देवघर,मोहनपुर, देवीपुर सहित अन्य प्रखंडों में जम कर बारिश हुई.

किसानों की माने तो कानी नक्षत्र में धान की बालियों में दाना आता है. इस समय पानी की अधिक जरूरत होती है. बारिश नहीं होने से किसान निराश नजर आ रहे थे, लेकिन अचानक बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली.

जगह-जगह जलजमाव

तेज बारिश से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति बन गयी. शहर के बरमसिया स्थित कुमुदिनी घोष रोड में गंदा नाली का पानी सड़क पर जमा हो गया. स्कूली बच्चों को गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ा. वहीं कई मुहल्ले में नाली का कचरा बाहर सड़क पर आ गया.लोगों को काफी परेशानी हुई.