20 सहायक शिक्षक बरखास्त शिक्षक नियुक्ति फरजीवाड़ा का मामला

देवघर : देवघर के प्रारंभिक विद्यालयों में नवनियुक्त 20 सहायक शिक्षकों को बरखास्त कर दिया गया है. बरखास्त किये गये नवनियुक्त शिक्षकों पर फरजी/जाली तरीके से नियुक्त होने का... आरोप है. जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर ने कार्यालय आदेश जारी कर चिह्नित 20 शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 2:46 AM

देवघर : देवघर के प्रारंभिक विद्यालयों में नवनियुक्त 20 सहायक शिक्षकों को बरखास्त कर दिया गया है. बरखास्त किये गये नवनियुक्त शिक्षकों पर फरजी/जाली तरीके से नियुक्त होने का

आरोप है. जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर ने कार्यालय आदेश जारी कर चिह्नित 20 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. हटाये गये नवनियुक्त शिक्षकों में छह वाणिज्य स्नातक योग्यताधारी, पारा शिक्षक के रूप में दो वर्ष की सेवा पूर्ण किये बगैर डीपीइ की डिग्री हासिल करनेवाले पांच, बिहार प्रांत से डीपीइ की डिग्री हासिल करनेवाले दो, पारा शिक्षक के पद पर रहते हुए गैर पारा
शिक्षक कोटि में आवेदन देनेवाला एक, फरजी तरीके से पारा शिक्षक के पद से इस्तीफा देनेवाला एक, विज्ञान संकाय से टेट पास कर कला संकाय में काम करनेवाले दो, डीपीइ की डिग्री हासिल करने के पहले टेट की परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाला एक एवं उर्दू विषय में टेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर भाषा पद पर कार्य करनेवाले दो नवनियुक्त शिक्षक
शामिल हैं.
20 सहायक शिक्षक…
अब तक 57 नवनियुक्त शिक्षक हो चुके हैं बरखास्त : शिक्षक नियुक्ति में फरजीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद अब तक देवघर के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में पदस्थापित 57 नवनियुक्त शिक्षकों को बरखास्त किया गया है. बरखास्त किये गये नवनियुक्त शिक्षकों में 18 का टेट प्रमाण पत्र फरजी पाया गया था. चार नवनियुक्त शिक्षक ने जहां से शैक्षणिक योग्यता से संबंधित डिग्री हासिल की थी, उस संस्थान को मान्यता नहीं थी. एक नवनियुक्त का अंक 45 फीसदी से कम था. पारा से गैर पारा कोटि में चयनित 14 शिक्षकों का दावा फरजी था, जबकि 20 शिक्षकों की नियुक्ति फरजी/जाली तरीके से की गयी थी.
जिला शिक्षा स्थापना समिति में लिया गया था निर्णय
डीएसइ ने कार्यालय आदेश जारी कर नवनियुक्त शिक्षकों को हटाया
हटाये गये नवनियुक्त शिक्षकों में छह वाणिज्य स्नातक योग्यताधारी
दो नवनियुक्त शिक्षकों ने बिहार प्रांत से ली थी डीपीइ की डिग्री
उर्दू में किया टेट पास, भाषा कोटि में कर रहे थे काम
एक नवनियुक्त शिक्षक ने डीपीइ की डिग्री हासिल करने के पहले ही पास कर ली थी टेट परीक्षा