सकारात्मक सोचें और मतदान करें

देवघर: लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर कॉलेजों व शिक्षण संस्थाओं में पुरजोर चुनावी चर्चा है. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ एक-एक मत की महत्ता के बारे में प्रभात खबर लगातार लोगों को बता रहा है. ... इसी कड़ी में प्रभात खबर ने शुक्रवार को देवघर कॉलेज, देवघर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2014 10:20 AM

देवघर: लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर कॉलेजों व शिक्षण संस्थाओं में पुरजोर चुनावी चर्चा है. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ एक-एक मत की महत्ता के बारे में प्रभात खबर लगातार लोगों को बता रहा है.

इसी कड़ी में प्रभात खबर ने शुक्रवार को देवघर कॉलेज, देवघर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. जागरूकता कार्यक्रम में कॉलेज स्नातकोत्तर, स्नातक व इंटरमीडिएट के सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने शिरकत की. कार्यक्रम में उपस्थित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदान के महत्व के बारे में बताया. मुख्य वक्ता ने मताधिकार के प्रत्येक पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देकर छात्र-छात्रओं की जिज्ञासा को शांत किया. प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में देवघर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीता राम सिंह व प्रभात खबर देवघर के यूनिट मैनेजर पंकज कुमार शामिल हुए.

अधिकार को जानें और मतदान करें : प्राचार्य
देवघर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सीता राम सिंह ने कहा कि आपका एक-एक वोट कीमती है. आप अपने वोट से ही देश की तसवीर बदल सकते हैं. आप युवा अपने मतदान के अधिकारों को जानें और मतदान करें. साथ ही आप अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने सहयोगियों व आसपास के लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि समृद्ध राष्ट्र का निर्माण आप युवाओं को करना है. समाज व राष्ट्र का विकास आपके हाथों में है. आप जैसा चाहेंगे, देश वैसा बनेगा.