गरीब महिला के इलाज के लिए आगे आया समाज
देवीपुर . प्रखंड क्षेत्र के बारावां पंचायत अंतर्गत लालोडीह गांव में एक महिला के इलाज के लिये सामाजिक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. उसकी कमर की हड्डी टूट गयी है. जानकारी हो कि लालोडीह गांव निवासी कुन्ती देवी 15 दिन पूर्व चापाकल पर पानी लेने गई थी। पानी लेने के क्रम में वी […]
देवीपुर . प्रखंड क्षेत्र के बारावां पंचायत अंतर्गत लालोडीह गांव में एक महिला के इलाज के लिये सामाजिक स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. उसकी कमर की हड्डी टूट गयी है. जानकारी हो कि लालोडीह गांव निवासी कुन्ती देवी 15 दिन पूर्व चापाकल पर पानी लेने गई थी। पानी लेने के क्रम में वी चापाकल पर ही गिर गई थी.
जिससे उसका कमर के नीचे का हिस्सा टूट गया था. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिये देवघर ले जाया गया. चिकित्सकों ने महिला के इलाज में लगभग तीस हजार रुपये का खर्च बताया. गरीबी के कारण बिना इलाज कराये परिजन उसे वापस घर ले आए.
15 दिन से महिला घर पर बिस्तर पर पड़ी कराह रही है. लालोडीह के ग्रामीणों, बारावां पंचायत की मुखिया मंदाकिनी भारती, जिप सदस्य महेंद्र यादव व जन अधिकार पार्टी के संथाल परगना प्रभारी अजय कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए पंद्रह हजार रुपये चंदा इकट्ठा कर महिला के इलाज के लिये पैसे की व्यवस्था की. बासुदेव रमानी, प्रदीप वर्णवाल, भीम मोदी, विजय सहित दर्जनों लोगों ने मदद की है.
