लॉज से साइबर ठगी के चार संदिग्ध हिरासत में

देवघर : कुंडा थाना की पुलिस ने छीट करनीबाग मुहल्ला स्थित एक लॉज से साइबर ठगी के चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. गुप्त सूचना पर कुंडा पुलिस ने उक्त लॉज में छापेमारी की थी. हिरासत में लिये गये संदिग्धों से पुलिस द्वारा आठ मोबाइल बरामद किया गया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 8:28 AM

देवघर : कुंडा थाना की पुलिस ने छीट करनीबाग मुहल्ला स्थित एक लॉज से साइबर ठगी के चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. गुप्त सूचना पर कुंडा पुलिस ने उक्त लॉज में छापेमारी की थी. हिरासत में लिये गये संदिग्धों से पुलिस द्वारा आठ मोबाइल बरामद किया गया है. सूत्रों की मानें तो पुलिस के आने की भनक पाकर मास्टर माइंड फरार हो गया. उसकी तलाश में कुंडा पुलिस की छापेमारी जारी है. समाचार लिखे जाने तक कुंडा थाना की पुलिस हिरासत में लिये गये संदिग्धों से पूछताछ करने में जुटी है. इस दौरान पूछने पर कुंडा थाना की पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया.