एएसआइ, हवलदार समेत सात पुलिस कर्मी निलंबित
देवघर. श्रावणी मेले में ड्यूटी के लिए देवघर आये एक एएसआइ, दो हवालदार समेत सात पुलिस कर्मियों को एसपी ए विजयालक्ष्मी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया. ड्यूटी स्थल पर तैनात सरायकेला जिला बल के एएसआइ कमलेश राम प्लास्टिक बिछाकर सोये पाये गये. बीएड कॉलेज से सरकार भवन चौक के […]
मोटरसाइकिल दस्ता में शामिल गिरिडीह जिला बल के आरक्षी फुलदेव उरांव अनुपस्थित थे. सरकार भवन मोड़ से परमेश्वर दयाल मोड़ तक गिरिडीह जिला बल के हवालदार गोविंद प्रसाद मेहता अनुपस्थित पाये गये. इसके अलावा टास्क फोर्स-तीन बाघमारा चौक पर तैनात कोडरमा जिला बल के आरक्षी गोपी कुमार अनुपस्थित पाये गये. वहीं अोपी-11 में मोटरसाइकिल दस्ता में रांची जिला बल के आरक्षी प्रभाकर कुमार अनुपस्थित पाये गये.
साथ ही जलसार स्थित चिल्ड्रेन पार्क के समीप से हदहदिया पुल तक प्रतिनियुक्त जमशेदपुर जिला बल के आरक्षी तरूण कुमार महतो ड्यूटी में अनुपस्थित पाये गये. उपरोक्त सभी लोगों से एसपी ने स्पष्टीकरण पूछा. मगर संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाने के कारण एसपी ने जिलादेश जारी कर एएसआइ, हवलदार समेत पांच जवानों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया. निलंबन अवधि में सभी निलंबित पुलिस कर्मियों का मुख्यालय डाबरग्राम स्थित पुलिस केंद्र, देवघर होगा.
