निरीक्षण: डीसी ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश, बिना परमिट वाले वाहनों का स्टैंड में प्रवेश नहीं

देवघर : शहरी क्षेत्र में बदहाल यातायात व्यवस्था के मामले में प्रभात खबर में छपी खबर को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने यातायात विभाग से जुड़े पदाधिकारियों को शहरी क्षेत्र के मीना बाजार चौक से लेकर वाया पानी टंकी मंदिर मोड़ तक हर हाल में व्यवस्था को दुरुस्त करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 9:17 AM
देवघर : शहरी क्षेत्र में बदहाल यातायात व्यवस्था के मामले में प्रभात खबर में छपी खबर को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने यातायात विभाग से जुड़े पदाधिकारियों को शहरी क्षेत्र के मीना बाजार चौक से लेकर वाया पानी टंकी मंदिर मोड़ तक हर हाल में व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

डीसी बारिश के बीच भीगते हुए पैदल फब्बारा चौक से प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचे. स्टैंड परिसर में पहुंच कर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधा का भी जायजा लिया. डीसी के साथ स्टैंड पर ट्रैफिक एसपी चंद्रशेखर झा, डीटीअो प्रेमलता मुर्मू व सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण भी साथ थे.
उन्होंने कहा कि बस पड़ाव पर बाहर से आये वाहनों के अवैध ठहराव के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को बाहरी वाहनों का बिना स्टैंड परमिट के स्टैंड में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया. सड़क पर बिना वजह छोटे-बड़े वाहनों के अवैध पड़ाव को बंद कराने का भी निर्देश दिया.