महिला को डायन कह गंदे नाले में फेंका

पालोजोरी: थाना क्षेत्र में डायन कह कर महिला को प्रताड़ित कर गंदे नाले में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला के बेटे के बयान पर पालोजोरी थाना में कांड संख्या 95/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि मधु मिंया के बहू की तबियत कुछ दिन पहले खराब हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 8:09 AM
पालोजोरी: थाना क्षेत्र में डायन कह कर महिला को प्रताड़ित कर गंदे नाले में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला के बेटे के बयान पर पालोजोरी थाना में कांड संख्या 95/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि मधु मिंया के बहू की तबियत कुछ दिन पहले खराब हुई थी. मधु का बेटा मलाउद्दीन अंसारी झाड़ फूंक व तांत्रिक का काम करता है.

मलाउद्दीन ने उसकी मां को डायन बताया व कहा कि वही यह सब कुछ कर रही है. 12 जुलाई की शाम ग्रामीणों के साथ लोग आये व पंचायती कर रहे थे. इसी दौरान मलाउद्दीन अंसारी, सफाउल अंसारी, समीम मियां, मकसूद अंसारी, मधु मियां, रजाउल अंसारी, सकलू बीबी ने उसकी मां को डायन कह कर नाली में पटक दिया. साथ ही मारपीट की.

बचाने आये पिता व उनके साथ भी मारपीट की. इससे पहले भी आरोपितों ने उसकी मां को डायन कह कर प्रताड़ित किया था व मारपीट करते हुए मां के कान व नाक का गहना भी छीन लिया. मारपीट में पहलवान मियां व मुजफ्फर अंसारी को गंभीर चोट आयी है. सभी घायलों का इलाज सीएचसी में किया गया. पुलिस ने भादवि की धारा 341/323/324/379/354ए/34 व डायन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.