बगैर नंबर चल रहे ऑटो, यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल

देवघर : देवघर-जसीडीह मार्ग पर सैकड़ों ऑटो का बगैर नंबर के परिचालन हो रहा है. ऐसे ऑटो से यात्री सुबह से लेकर शाम तक और शाम से लेकर रात तक आवागमन करते हैं. लेकिन, इनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है. श्रावणी मेले में करीब चार हजार ऑटो का परिचालन शहर में हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 10:32 AM
देवघर : देवघर-जसीडीह मार्ग पर सैकड़ों ऑटो का बगैर नंबर के परिचालन हो रहा है. ऐसे ऑटो से यात्री सुबह से लेकर शाम तक और शाम से लेकर रात तक आवागमन करते हैं. लेकिन, इनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है.

श्रावणी मेले में करीब चार हजार ऑटो का परिचालन शहर में हो रहा है. ऐसे में यात्रियों के साथ कोई हादसा हो जाये. तो ऑटो एवं चालक की पहचान करना हाकिमों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. बगैर नंबर के ऑटो के परिचालन पर अंकुश लगाने के लिए विभागीय स्तर पर भी कोई विशेष पहल शुरू नहीं की गयी है. नतीजा इस प्रकार के ऑटो चालकों की मनमानी बढ़ती ही जा रही है. प्रशासनिक आंकड़ों को माने तो सावन मेले के दौरान हर दिन औसतन एक लाख कांवरिये पूजा-अर्चना के लिए देवघर आते हैं. अधिकांश कांवरिये गंतव्य तक लौटने के लिए ट्रेन रूट का सहारा लेते हैं. ट्रेन पकड़ने के लिए उन्हें देवघर से जसीडीह ऑटो से ही जाना पड़ता है.
कहती हैं डीटीओ
‘नियमत: बगैर नंबर लिये सड़क पर ऑटाे का परिचालन नहीं कर सकते हैं. कुछ नये ऑटाे का परिचालन बगैर नंबर के ही किया जा रहा है. नियम का अनुपालन नहीं करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
– प्रेमलता मुर्मू, जिला परिवहन पदाधिकारी