जिले में शराब बंदी होगी, तो करेंगे विरोध

देवघर: शराब व्यवसायी संगठन ने मुख्यमंत्री द्वारा श्रावणी मेला क्षेत्र में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक की घोषणा का स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि जिले भर में शराब दुकानों को बंद कराने की सूचना मिल रही है. अगर ऐसा किया जाता है तो इसका विरोध किया जायेगा. शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 9:48 AM
देवघर: शराब व्यवसायी संगठन ने मुख्यमंत्री द्वारा श्रावणी मेला क्षेत्र में मांस-मदिरा की बिक्री पर रोक की घोषणा का स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि जिले भर में शराब दुकानों को बंद कराने की सूचना मिल रही है. अगर ऐसा किया जाता है तो इसका विरोध किया जायेगा. शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में शराब व्यवसायियों ने यह बात कही. संगठन से जुड़े कारोबारियों ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली है कि प्रशासन सिर्फ मेला क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जिला भर में शराब बिक्री बंद कराना चाह रही है.

इससे न सिर्फ सरकार के राजस्व पर असर पड़ेगा, बल्कि शराब व्यवसायियों पर भी दोहरी मार पड़ेगी. शराब व्यवसायियों ने कहा कि जिले भर में शराब बंद कराना बिल्कुल गलत है. दुमका, गोड्डा में शराब बिक्री जारी रहेगी तो यहां अवैध कारोबार हो सकता है.

साथ ही चुलाई शराब से नशीले शराब आदि का प्रचलन बढ़ने से बड़ी अनहोनी भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि उनलोगों का एक्सटेंशन 31 जुलाई तक है, ऐसे में इसके पूर्व पूरे जिला में शराब बिक्री बंद करना पूरी तरह से अनुचित होगा. शराब व्यवसायियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि प्रशासन द्वारा उनलोगों की मांगों पर विचार नहीं कर शराबबंदी सिर्फ मेला क्षेत्र में ही लागू नहीं रखने पर विरोध जारी रहेगा. इस क्रम में शराब व्यवसायियों व संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन भी भेजा गया. प्रेस वार्ता में शराब व्यवसायी गोपाल कृष्ष्ण शर्मा, ब्रजमोहन सिंह, लूटन सिंह उर्फ अभय, अरुण साह, अनिल सिंह, मनीष सिंह, रविंद्र सिंह, राजेश मंडल, संतोष हैंब्रम, बबलू राय, उत्तम कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, आलोक मल्लिक व अन्य मौजूद थे.