महेशमारा बमबाजी में पुलिस करेगी सीसीटीवी फुटेज की जांच

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के महेशमारा मुहल्ले में पिछले दिनों रमेश हरि के घर पर हुई बमबाजी की घटना में अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस बैजनाथपुर चौक के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी. रमेश हरि ने दर्ज प्राथमिकी में कहा था कि अज्ञात अपराधियों ने उस पर बम से हमला किया था व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 4:50 AM

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के महेशमारा मुहल्ले में पिछले दिनों रमेश हरि के घर पर हुई बमबाजी की घटना में अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस बैजनाथपुर चौक के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी. रमेश हरि ने दर्ज प्राथमिकी में कहा था कि अज्ञात अपराधियों ने उस पर बम से हमला किया था व भाग निकला. घटना के दिन पुलिस को आसपास के लोगों से पता चला था कि अपराधी बम से हमला करने के बाद बाइक से बैजनाथपुर चौक की ओर भागा था,

अब पुलिस चौक पर लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है. इस मामले में रमेश ने विजय मंडल व पप्पू तुरी पर बम से हमला करवाने की आशंका जतायी थी. विजय व पप्पू पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें पप्पू की गिरफ्तारी भी हुई है. बताया जाता है कि पुलिस अब इस घटना के पिछले अन्य कारणों को भी जानने में जुटी है. विजय व पप्पू के अलावा रमेश से पहले किन-किन लोगों से दुश्मनी थी व बमबाजी की घटना के पिछे शहर से जुड़े कोई और विवाद तो नहीं था, इन सब बिंदुआें पर पुलिस जांच में जुट गयी है. इसके लेकर कई लोगों से पूछताछ भी चल रही है.