जिला भू-अर्जन पदाधिकारी समेत छह पर मुकदमा
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड निवासी रीतेश कुमार ने सीजेएम की अदालत में परिवाद संख्या 520/2017 दाखिल किया है. इसमें भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद के अलावा इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर दिनेश कुमार महतो, ब्रांच मैनेजर विभाष कुमार, मनोज कुमार, संगीता देवी व राहुल कुमार पर मारपीट व प्रतिष्ठान में लूटपाट का आरोप […]
देवघर: नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड निवासी रीतेश कुमार ने सीजेएम की अदालत में परिवाद संख्या 520/2017 दाखिल किया है. इसमें भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद के अलावा इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर दिनेश कुमार महतो, ब्रांच मैनेजर विभाष कुमार, मनोज कुमार, संगीता देवी व राहुल कुमार पर मारपीट व प्रतिष्ठान में लूटपाट का आरोप लगाया गया है.
दाखिल मुकदमा में कहा गया है कि परिवादी का बाइक रिपेयर सेंटर है, जिसमें विभिन्न प्रकार के दोपहिया वाहनों की मरम्मत की जाती है. बैंक से लोन लिया था जो बकाया था.
आरोपितों ने उनके प्रतिष्ठान में आकर मारपीट की व जख्मी कर दिया. घटना के दौरान आरोपित हजारों रुपये का सामान लेकर चल दिये. यह घटना 30 मई की है. इसकी शिकायत थाना में दिये, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली है. कोर्ट ने इसे पंजीकृत कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए रखा गया है.
