Coronavirus Outbreak in Jharkhand : झारखंड में 10 हजार के पार हुआ कोरोना, फिर गयी 5 की जान

झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंक‍ड़ा 10,000 के पार पहुंच गया है. बुधवार को यहां 495 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, पांच संक्रमितों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 30, 2020 7:00 AM

रांची . झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंक‍ड़ा 10,000 के पार पहुंच गया है. बुधवार को यहां 495 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, पांच संक्रमितों की मौत हुई है. इससे मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 99 पर पहुंच गया है. चिह्नित किये गये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 10,163 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 4079 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये हैं. फिलहाल राज्य में कुल 5985 एक्टिव केस हैं.

बुधवार को पूर्वी सिंहभूम से 140, रांची से 127, धनबाद से 60, पलामू से 34, चतरा से 32, सरायकेला से 21, प सिंहभूम से 17, रामगढ़ से 14, लोहरदगा व पाकुड़ से 10-10, गढ़वा व गुमला से सात-सात, खूंटी से चार, गिरिडीह व लातेहार से तीन-तीन, हजारीबाग व जामताड़ा से दो-दो और देवघर व दुमका से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं. वैसे तो बुधवार को सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, लेकिन सरकार की ओर से केवल पांच मौतों की आधिकारिक पुष्टि की गयी है. देवघर व हजारीबाग से एक-एक और रांची से तीन संक्रमितों की मौत की पुष्टि की गयी है. रांची के पारस अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

वहीं, धनबाद में कतरास निवासी 68 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. उन्हें सांस लेने में परेशानी थी. हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. दूसरी ओर जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती बारीडीह निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति मौत हुई है. वे टाटा स्टील में कार्यरत थे. 16 जुलाई को ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने पर वे खुद से गाड़ी चलाकर टीएमएच इलाज कराने पहुंचे थे. जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उन्हें तेज बुखार, कफ व सांस लेने में दिक्कत थी. बुधवार सुबह 10:30 बजे उनकी मौत हो गयी. हालांकि सरकार की ओर से इसकी भी पुष्टि नहीं की गयी है.

95 मरीज स्वस्थ हुए : बुधवार को 95 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें बोकारो से छह, दुमका से तीन, पूर्वी सिंहभूम से सात, गढ़वा से एक, हजारीबाग से 16, कोडरमा से 13, लोहरदगा से तीन, पलामू से 15, रांची से 27 और सरायकेला से चार संक्रमित शामिल हैं.

मंगलवार को तुलना में आधे टेस्ट हुए : बुधवार को मंगलवार की तुलना में टेस्ट कम हुए हैं. इस कारण पॉजिटिव मरीज की संख्या भी कम मिली है. मंगलवार को कुल 8711 सैंपलों की जांच की गयी थी, जिसमें 791 पॉजिटिव मिले थे. वहीं, बुधवार को लगभग आधे 4225 सैंपल की जांच हुई और 345 संक्रमित मिले हैं. राज्य में अबतक दो लाख 88 हजार 379 सैंपल लिये गये हैं और दो लाख 77 हजार 984 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 10395 सैंपल हैं.

मरीजों का ग्रोथ रेट 5.59 प्रतिशत : झारखंड में पिछले सात दिनों में मरीजों का ग्रोथ रेट 5.59 प्रतिशत हो गया है. वहीं, डबलिंग रेट 12.74 दिन हो गये हैं. रिकवरी रेट 41.04 प्रतिशत है और मृत्यु दर एक प्रतिशत है.

Next Article

Exit mobile version