जनहित में जेइइ और नीट टालने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र को लिखा पत्र

हेमंत सोरेन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियल निशंक को पत्र लिखकर जेइइ मेन और नीट टालने का आग्रह किया

By Prabhat Khabar | August 28, 2020 6:18 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियल निशंक को पत्र लिखकर जेइइ मेन और नीट टालने का आग्रह किया है. उन्होंने राज्य में कोरोना की स्थिति, लॉकडाउन और छात्रों के साथ ट्रांसपोर्टेशन, एकोमोडेशन आदि की आनेवाली परेशानी का जिक्र करते हुए जनहित में परीक्षा टालने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि सितंबर में जेइइ मेन और नीट का आयोजन होना है. ये दोनों परीक्षाएं छात्रों के कैरियर के लिए महत्वपूर्ण हैं. इसके लिए यह जरूरी है कि परीक्षा स्वस्थ, सुरक्षित और मानसिक शांति के वातावरण में हो. वर्तमान में हमारा देश इस सदी के आपदा कोविड-19 से जूझ रहा है, जिसने लाखों लोगों को प्रभावित किया. हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. महामारी ने आर्थिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव डाल रहा है. स्वास्थ्य का डर और आर्थिक स्थित के डगमगाने से लोगों के जीवन पर मनोवैज्ञानिक

परीक्षार्थी और अभिभावक को होगी लॉजिस्टिक की समस्या : मुख्यमंत्री ने लिखा है कि इस परीक्षा के आयोजन में बड़े पैमाने पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, हॉस्पिटैलिटी जैसे कि होटल, लॉज, रेस्टूरेंट सामान्य रूप से चलना चाहिए. क्योंकि बड़ी संख्या में छात्रों और अभिभावकों की आवाजाही होती है. कोविड-19 को रोकने के लिए झारखंड ने पब्लिक बस ट्रांसपोर्ट और होटल, रेस्टूरेंट आदि को शुरू नहीं किया है. यह रोक कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए लगायी है. ऐसी स्थिति में तब परीक्षार्थी और उनके अभिभावक को लॉजिस्टिक की समस्या का सामना करना पड़ेगा.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version