चतरा कॉलेज में युवा संसद का आयोजन 22 को

विकसित भारत युवा सांसद कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है, जो देश के विकास में युवाओं की भूमिका को मजबूत आधार देने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

By VIKASH NATH | December 17, 2025 2:55 PM

चतरा. विकसित भारत युवा सांसद कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है, जो देश के विकास में युवाओं की भूमिका को मजबूत आधार देने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसी क्रम में 22 दिसंबर को चतरा कॉलेज में जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी की जा रही है. इस कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष के युवाओं को मंच दिया जायेगा. जहां वे अपने विचार रख सकेंगे. कार्यक्रम में आपातकाल के 50 वर्ष भारतीय लोकतंत्र के लिए सीख विषय पर युवा प्रतिभागी तीन मिनट का वक्तव्य प्रस्तुत कर सकेंगे. यह प्रस्तुति हिंदी या अंग्रेजी दोनों भाषा में हो सकती है. कार्यक्रम को लेकर जिले के 120 युवाओं ने आवेदन किया है. साथ ही कॉलेज में 19 दिसंबर तक ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा ने युवाओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही है. 40 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण चतरा. जलछाजन भवन के समीप आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद प्रो वेदवती जायसवाल ने 40 बच्चों के बीच स्वेटर व टॉफी का वितरण किया. इस मौके पर वार्ड पार्षद ने कहा कि ठंड को देखते हुए वार्ड के अन्य गरीब बच्चों के बीच जल्द ही गर्म कपड़े का वितरण किया जायेगा. मौके पर सेविका रेणु देवी, सहायिका पूनम देवी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है