एनडीपीएस एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन
पुलिस लाइन स्थित सभागार में शुक्रवार को एनडीपीएस एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
चतरा. पुलिस लाइन स्थित सभागार में शुक्रवार को एनडीपीएस एक्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने की. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभुलाल साहु, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास व रजिस्ट्रार प्रशांत सिंह उपस्थित थे. कार्यशाला में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों में चूक हो जाती है, जिसका फायदा अभियुक्त को मिलता है. उन्होंने एनडीपीएस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर सही तरीके से अनुसंधान की जानकारी दी. पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एनडीपीएस मामलों से जुड़ी चेकलिस्ट अपने पास रखें. इससे त्वरित कार्रवाई करने में सहूलियत होगी. एसपी ने कहा कि कार्यशाला एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जांच की गुणवत्ता बढ़ाने और साक्ष्य संकलन को मजबूत करने में सहायक होगा. इससे न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को प्रोसिजर समेत अन्य गलतियों को सुधार कर अनुसंधान बेहतर तरीके से करने की बात कही. मौके पर चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन, सिमरिया एसडीपीओ संदीप सुमन, डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई पुलिस निरीक्षक, एसआई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
