.झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाली आक्रोश रैली, पीएम का फूंका पुतला
झामुमो कार्यकर्ताओं ने रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली. रैली सदर थाना के सामने मैदान से शुरू हुई.
चतरा. झामुमो कार्यकर्ताओं ने रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली. रैली सदर थाना के सामने मैदान से शुरू हुई, जो जतराहीबाग, गंदौरी मंदिर होते हुए केशरी चौक पहुंची. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष नीलेश ज्ञासेन ने किया. उन्होंने कहा कि 20 अगस्त 2025 को केंद्र सरकार ने संसद में ऐसा विधेयक पेश किया, जो भारतीय संविधान की मूल भावना का खुला उल्लंघन है. यह विधेयक न केवल जनप्रतिनिधियों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करता हैं, बल्कि जनता के जनादेश का भी अपमान करता है. भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को कमजोर करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. इस विधेयक के प्रावधानों के तहत किसी भी जनप्रतिनिधि को 30 दिनों से अधिक न्यायिक हिरासत में रख कर उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर किया जा सकता है. यह कदम लोकतंत्र की आत्मा पर गहरा आघात है. मौके पर जिला सचिव चंद्रदेव साव, कोषाध्यक्ष नीतेश राणा, चतरा नगर अध्यक्ष बिट्टू कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राम, झामुमो युवा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष रूपेश यादव, व्यवसायिक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि कुमार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
