महिलाओं ने निर्जला उपवास रख की पति की लंबी उम्र की कामना

तीज पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह देखा गया. महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के साथ निर्जला उपवास पर रहीं.

By ANUJ SINGH | August 26, 2025 8:13 PM

सिमरिया. तीज पर्व को लेकर महिलाओं में उत्साह देखा गया. महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के साथ निर्जला उपवास पर रहीं. दिन भर मंदिरों में भीड़ लगी रही. शाम में महिलाओं ने पूजा-अर्चना की. इधर, प्रखंड मुख्यालय में हरितालिका तीज पर्व को लेकर मंगलवार को बाजार गुलजार रहा. बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी रही. दूर-दराज से लोग यहां पूजा का समान खरीदने पहुंचे थे. वहीं चौक-चौराहों पर लगे पूजा, फल, श्रृंगार व कपड़ों की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही. महिलाएं पूजा समग्री के साथ फल, खीरा, अनरसा व श्रृंगार के सामान खरीदने में व्यस्त रहीं. सुबह से लेकर शाम तक लोगों को खरीदारी करते देखा गया. इधर,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है