नवविवाहिता का क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र के पदमपुर पंचायत के बदबिघा गांव स्थित जंगल में गुरुवार को एक नवविवाहिता का शव नाले के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला.

By ANUJ SINGH | September 4, 2025 8:26 PM

टंडवा. थाना क्षेत्र के पदमपुर पंचायत के बदबिघा गांव स्थित जंगल में गुरुवार को एक नवविवाहिता का शव नाले के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला. इसकी पहचान गांव की पूनम देवी (पति-कैलाश भुइयां) के रूप में की गयी. सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक दिलेश्वर कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतका की शादी तीन माह पूर्व हुई थी. पति कैलाश मिश्रौल के एक होटल में मजदूरी का करता है. बताया जाता है कि उसकी पत्नी करमा पूजा पर लावालौंग स्थित अपने मायके जाने की जिद्द कर रही थी. इसी बीच सोमवार को वह अपनी पत्नी के बुलावे पर होटल से घर आया. यहां पहुंचने के बाद पति-पत्नी लावालौंग जाने की तैयारी को लेकर पास के ही नाले में नहाने गये थे. इसी दौरान विवाहिता ने पति को साबुन लेने घर भेजा. साबुन लेकर जब पति कैलाश पहुंचा, तो पत्नी को गायब देखा. इसके बाद गांववालों के सहयोग से आसपास के क्षेत्र में अपनी पत्नी को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसी दौरान गुरुवार दोपहर उसका शव नाले के 100 मीटर दूरी पर देखे जाने की सूचना मिली. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है