दुर्घटना में घायल महिला की मौत, परिवार में मातम
बोड़ा मोड़ गांव निवासी मालती देवी (50) पति-मालो यादव सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी.
हंटरगंज. बोड़ा मोड़ गांव निवासी मालती देवी (50) पति-मालो यादव सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी. उसकी मौत सोमवार की रात इलाज के दौरान गया मेडिकल कॉलेज में हो गयी. मंगलवार की सुबह शव गांव लाया गया. शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. पूरा गांव का माहौल गमगीन हो गया. महिला की मौत की सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ घर पहुंचे और शव को सदर अस्पताल चतरा पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. बता दें कि सोमवार की शाम हंटरगंज-चतरा मुख्य पथ स्थित गोढ़वाली गांव के समीप एक कार ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया था. हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये थे. इसमें वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के पोस्तिया गांव निवासी सर्जन यादव, उसके सास बोड़ा मोड़ निवासी मालती देवी व साला मिथिलेश कुमार शामिल थे. सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया. सर्जन यादव को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था. वहीं दो अन्य को गया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मालती देवी की मौत हो गयी. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
