अश्लील तस्वीर वायरल करने के मामले में महिला गिरफ्तार

सदर पुलिस ने अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है.

By ANUJ SINGH | August 26, 2025 8:10 PM

चतरा. सदर पुलिस ने अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला रेखा देवी (पति-दामोदर दांगी) टीकर पंचायत के कसियाडीह गांव की रहनेवाली है. थाना प्रभारी विपिन कुमार के अनुसार महिला पर एक दूसरी महिला की अश्लील तस्वीर वायरल करने का आरोप है. इस संबंध में आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापामारी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी व कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है