बारिश होते ही सड़क बन जाता है नाली
कलाली रोड से लेकर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय तक सड़क मामूली बारिश होते ही नाली बन जाता है.
इटखोरी. कलाली रोड से लेकर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय तक सड़क मामूली बारिश होते ही नाली बन जाता है. बरसात का पानी सड़क पर ही बहता है, कई जगह तो सड़क पर पानी जमा रहता है. जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. धोबी टोला व मस्जिद के पास आधा फुट पानी जमा रहता है. उक्त रास्ते से ही कन्या उच्च विद्यालय की छात्राएं गुजरती है. मुहल्ले के लोगों ने कहा कि सड़क किनारे पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर पानी जमा रहता है. सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है. बारिश में बहा आधा पुलिया, दुर्घटना की आशंका
आवागमन में ग्रामीणों को हो रही परेशानी
चतरा. सदर प्रखंड के मायापुर-खरीक सड़क स्थित एकासी टोला के समीप पुलिया का आधा हिस्सा बह गया है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है. दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व बारिश में पुलिया का आधा हिस्सा बह गया है. लेकिन अब तक मरम्मति नहीं करायी गयी है. जिसके कारण पुलिया का शेष हिस्सा भी टूटते जा रहा है. लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है. वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गयी है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल इसकी मरम्मत कराने की मांग की, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
