कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ प्रारंभ
श्रीमद भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुआ.
24 सीएच 21- कलश यात्रा में शामिल विधायक व अन्य. चतरा. श्रीमद भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. दीवानखाना मुहल्ला के विनोद कुमार शास्त्री के आवास पर यज्ञ हो रहा है. कलश यात्रा में विधायक जर्नादन पासवान, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, धर्मगुरू हठयोगी बाबा समेत कई शामिल हुए. कलश यात्रा पूरे नगर का भ्रमण किया. ज्ञान यज्ञ 30 अक्तूबर तक चलेगा. अंतिम दिन पुर्णाहुति व भंडारा का आयोजन किया जायेगा. कथावाचक श्री आगमन जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन शाम में कथा व प्रवचन किया जायेगा. मौके पर श्रीराम शास्त्री, गंगाधर शास्त्री समेत कई शामिल थे. शहरजाम के एसबीआइ सीएसपी से दिनदहाड़े 70 हजार रुपये की लूट इटखोरी. थाना क्षेत्र के शहरजाम गोलकाबर स्थित एसबीआई के सीएसपी में शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दोपहर साढ़े 12 बजे दो बाइक से आये चार अपराधियों ने हथियार के बल पर 70 हजार रुपये नकद के अलावा एक लैपटॉप, दो मोबाइल लूट लिया. घटना का अंजाम देकर अपराधी पदमा की ओर भाग गये. सीएसपी संचालक विकास कुमार ने बताया कि ग्राहकों का काम कर रहा था, तभी हाथ में पिस्टल लिये हेलमेट पहने दो अपराधी सीएसपी के अंदर घुस गये और अंदर का दरवाजा खोलने को कहा. इसके बाद कैश काउंटर में रखा 70 हजार निकाल लिया और लैपटॉप व मोबाइल लूट लिया. दो अपराधी मास्क पहन कर बाहर खड़े थे. घटना की सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी. लूटा गया एक मोबाइल दनादहा जंगल के पास मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
